पैसा क्यों नहीं कमा पाते बिजली मिस्त्री

 पैसा क्यों नहीं कमा पाते  बिजली मिस्त्री

आज मैं आपको कुछ महत्पूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ ! आपको ये ११ मुद्दे धियान में रखने चाहिए  जो शायद आपके भविष्य में आपके काम आ सके ! 

paisa kyun nahi kama pate bijli mistri,paisa kaman ke liye kya karen
paisa kyun nhi kama pate


1 आपको आपने काम के लिए वफादार रहना चाहिए चाहे, 

2 अगर आप किसी दुसमन के घर भी काम कर रहे है आप उसकी दुश्मनी को न देखकर अपने काम के

   प्रति अपने वफादार   रहे!

 3 वायरिंग  करते समय कभी भी जल्दबाजी न करें !

 4 आपको काम देने वाले का कभी भी नुकसान न होने दे ! 

5 हमेशा अपना काम तय होय वादे से पहले पूरा करने की कोशिश करे!  

6 एक बहुत बड़ी गलती कुछ बिजली मिस्त्री कर जाते है ?

  जब आप किसी के घर में काम कर रहें हो तो मालिक के परिवार वालो की तरफ बार बार धियान देते है और  उनको देखते रहते है , 

paisa kyun nahi kama pate bijli mistri, paisa kamane ke liye
paisa kyun nahi kama pate bijli mistri


ऐसा बिलकुल भी न करें ,

 जब आप ऐसा करते है मालिक आपको देखता और और आपको काम देने वाला पागल या मंद भुद्धि नहीं है है वो नोटिस  तो कल लेता है मगर आपको जाहिर नहीं होने देता , जिसका नतीजा ये होता है ,न तो आपको दुबारा काम देता है और नाही किसी दूसरे को आपसे काम करने की सलाह देता , जिसका खामियाज़ा आपको भविष्य मैं भुगतना पढता है ,

 कुछ मालिक आपको परखते भी है !

जिसके बारे में मैं आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा ! 

7 कभी भी डायग्राम के विरोध काम न करें ! 

8 अपने काम करने का नक़्शा हमेशा हर मालिक को दें , 

9 अपने मालिक की संतुस्टी को धियान  में रखते होये काम करें !

10 अगर मालिक आपने कोच सामान मागंता है तो उसमे कटौती न करें !

 11 कभी भी गलत सलाह दें और गलत सलाह को कभी भी न माने !

आपको ये ११ मुद्दे धियान में रखने चाहिए  जो शायद आपके भविष्य में आपके काम आ सके ! 

 यदि आपका मालिक आपको कोई सलाह ऐसी देता है जिसमे मालिक को भविष्य में नुकसान हो सकता है तो वो ना करें!

 कियुँकि बिजली मिस्त्री आप है वो नहीं , और भी कई मुद्दे है जिन पर आप को धियान देने की जरूरत है जो आप जानते होंगे तो आपसे अनुरोध करता हूँ मुझको भी बताये  कमेंट बॉक्स में  बतायं  जिससे हर मेरे बिजली मिस्त्री भाई को ज्ञान मिले 


Post a Comment

0 Comments