घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग कैसे करे

 

घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग

हमारा देश उन्नति विकास की राह पर है ऐसे में कई लोग मकान ,दुकान,कारखाने ,ऊंची इमारतें बने जा रही है , ऐसे मैं कई लोग हम बिजली मिस्त्री से पूछते है के घर में  कौन सी तार लगे और किस प्रकार की लगायें

 

Electrical Wiring At Home.घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग
                                                Electrical Wiring At Home

 आज हम आपको चंद महत्पूर्ण बातें बने जा रहे है जिसे घर में वायरिंग कराते समय आप धियान में रखे

कियुँकि वायरिंग घर की आप सही से करा ले तो बाद में आने वाली परेशानियूं से बचे रहे , और यही हमरा उद्देश्य भी है आइये जानते है वो कौन से तरीके है जिससे आप के घर की वायरिंग अचे से हो जाय और बाद में कोई परेशानी बी न हो घर में कौन तारे लगवाएं और की प्रकार की तार लगवाएं ?

घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग,Electrical Wiring At Home
घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग


 

दर्शकों  घर की वायरिंग करते समय सबसे पहले  आप ये देखे की घर में कितनी बिजली की खपत और कितना किलो भार है उस हिसाब से ही घर की वायरिंग कराएं

अंदाजे के तोर पर आप के घर का बिजली भार २ किलो वाट है

तो आपको २.५ मम  से लेकर। 1mm तक की तार लगवाएं आइयें इसके बारें में भी अछि तरह बता दे की किस प्रकार तारुन का चयन करें

१ घर के मैन बोर्ड के लिए २.५ मम का प्रयोग करने मैन बोर्ड घर के मैन गेट के पास ही लें

२ मैन बोर्ड से लेकर घर के हर बोर्ड तक १.५ मम की तारें लगवाएं , जिसे हम सर्किट बोर्ड  है

  सर्किट बोर्ड से  कनेक्शन में १ मम की तारें लगवाएं  जैसे बल्प, फैन ,लैंप वगेहरा में लगतें है

४ इन्वैटेर की वायरिंग में हम १ मम का ही प्रयोग करते है ,

धियान रहे की हर तार का रंग अलग अलग हो, और अछि कम्पनी की ही तार का प्रयोग करें जैसे , सुपर वायर , कलिंगा वायर , polycab, हैवेल्स,फिनोलेक्स,रर केबल ,

kei वायर

का प्रयोग ही करें

ध्यान रखिये की 0.75 mm तार आप सिर्फ बल्ब के स्विच में ही इस्तेमाल करें 

अगर आप का बिजली भार २ किलो वाट से अधिक है तो हम से संपर्क करें या कमेंट करें हम आपको बताएंगे अगली पोस्ट में ( TE ELECRICIAN)

Post a Comment

0 Comments