घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग
हमारा देश उन्नति विकास की राह पर
है ऐसे में कई लोग मकान ,दुकान,कारखाने ,ऊंची इमारतें बने जा रही है , ऐसे मैं कई लोग
हम बिजली मिस्त्री से पूछते है के घर में कौन
सी तार लगे और किस प्रकार की लगायें
![]() |
आज हम आपको चंद महत्पूर्ण बातें बने जा रहे है जिसे घर में वायरिंग कराते समय आप धियान में रखे
कियुँकि वायरिंग घर की आप सही से करा ले तो बाद में आने वाली
परेशानियूं से बचे रहे , और यही हमरा उद्देश्य भी है आइये जानते है वो कौन से तरीके
है जिससे आप के घर की वायरिंग अचे से हो जाय और बाद में कोई परेशानी बी न हो घर में
कौन तारे लगवाएं और की प्रकार की तार लगवाएं ?
![]() |
घर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग |
दर्शकों घर की वायरिंग करते समय सबसे पहले आप ये देखे की घर में कितनी बिजली की खपत और कितना
किलो भार है उस हिसाब से ही घर की वायरिंग कराएं
अंदाजे के तोर पर आप के घर का बिजली भार २ किलो वाट है
तो आपको २.५ मम से लेकर। 1mm तक की तार लगवाएं आइयें इसके बारें
में भी अछि तरह बता दे की किस प्रकार तारुन का चयन करें
१ घर के मैन बोर्ड के लिए २.५ मम का
प्रयोग करने मैन बोर्ड घर के मैन गेट के पास ही लें
२ मैन बोर्ड से लेकर घर के हर बोर्ड
तक १.५ मम की तारें लगवाएं , जिसे हम सर्किट बोर्ड है
३ सर्किट बोर्ड से कनेक्शन में १ मम की तारें लगवाएं जैसे बल्प, फैन ,लैंप वगेहरा में लगतें है
४ इन्वैटेर की वायरिंग में हम १ मम
का ही प्रयोग करते है ,
धियान रहे की हर तार का रंग अलग अलग
हो, और अछि कम्पनी की ही तार का प्रयोग करें जैसे , सुपर वायर , कलिंगा वायर ,
polycab, हैवेल्स,फिनोलेक्स,रर केबल ,
kei वायर
का प्रयोग ही करें
ध्यान रखिये की 0.75 mm तार आप सिर्फ बल्ब के स्विच में ही इस्तेमाल करें
अगर आप का बिजली भार २ किलो वाट से
अधिक है तो हम से संपर्क करें या कमेंट करें हम आपको बताएंगे अगली पोस्ट में ( TE ELECRICIAN)
0 Comments